Gurdaspur: Sukhdev Singh Randhawa: गुरदासपुर में तिबड़ी रोड पर बने यस (Yes) बैंक में आज अचानक आग लग गई सुबह 3 बजे के करीब जब पुलिस गश्त कर रही थी तो पुलिस मुलाजमो ने देखा की बैंक में से धुआं निकल रहा है तबी उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचित किया और मौके पर पहुच फायर ब्रिगेड ने तकरीबन सुबह 4 बजेतक आग पर काबू पा लिया पुलिस मोके पर पहुच आग लगने के कारणों का पता लगा रही है फ़िलहाल नुकसान कितना है इसकी पुष्टि किसी ने नहीं की।
शेरा खुबन ने दी धमकी
इस सारे मामले में बैंक मैनेजर आकाश कुछ बी बताने को तैयार नही था उसका कहना था कि सब कुछ ठीक है लेक़िन जले हुए कमरे को देख ऐसा नहीं लग रहा की सब कुछ ठीक होगा बैंक मैनेजर आकाश की तरफ से कोई भी पुख्ता जवाब नही दिया गया और पहले तो मीडिया को बैंक की कवरेज से भी रोकता रहा।
30-30 लोगों के साथ बनाने पड़ते हैं शारीरिक संबंध
वही इस मामले में थाना प्रभारी(एस.एच.ओ) पुलिस थाना सिटी गुरदासपुर शाम लाल का कहना है कि रात को गश्त कर रही पुलिस टीम ने बैंक में से धुआं निकलता देखा था तभी पुलिस के जवानों ने उन्हें ओर फायर ब्रिगेड को सूचित कर दिया और उसके तुरंत बाद फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुँच आग पर काबू पा लिया वहीं पुलिस अधकारी का कहना है की नुक्सान कितना हुआ इसके बारे में बैंक मैनेजर ही बता सकता है लेकिन उनकी तरफ से जांच की जा रही है की आग लगने के कारण क्या रहे है।