रेलवे में लापरवाही : चाय-कॉफी के लिए भरा टॉइलट का पानी, लगा जुर्माना

Crime National
Negligence in Railways: Toilet Water filled for Tea-Coffee, Fines to contractor

Hyderabad:LGN: रेलवे में हो रही लापरवाही और भ्रष्टाचार का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिस पर संज्ञान लेते हुए विभाग ने कार्रवाई की है। बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ट्रेन पैंट्री में चाय और कॉफी बनाने के लिए एक वेंडर द्वारा टॉइलट से पानी भरा जा रहा दिखाई दे रहा है। इस विडियो को रेलवे ने सही मानते हुए कॉन्ट्रैक्टर पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। विडियो के सामने आने से रेलवे के कामकाज पर प्रशन चिन्ह लग गया है। बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक विडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें ट्रेन में चाय, कॉफी सप्लाई करने वाला वेंडर ट्रेन के टॉइलट से पानी ले जा रहा है। विडियो बनाने वाला यात्री वेंडर से सवाल करता है और उससे कैन को बाहर ले जाने के लिए कहता है। वेंडर स्टेशन पर खड़े दो अन्य वेंडर्स को कैन पकड़ाता है।
अब रेलवे ने विडियो के सच होने की पुष्टि करते हुए बताया है कि यह विडियो साउथ सेंट्रल रेलवे के सिकंदराबाद क्षेत्र में दिसंबर 2017 का है। रेलवे ने बताया है कि कॉन्ट्रैक्टर पी. शिवप्रसाद पर जुर्माना लगाया गया है। साथ ही बताया गया है कि जो दो वेंडर्स स्टेशन पर खड़े थे, उनके साथ ही कई अन्य अनाधिकृत वेंडर्स को रेलवे पिछले कुछ महीने में निकाल चुका है।