New Delhi:LGN: अब आईफोन उपभोक्ताओं के लिए Whatsapp पर एक नया फीचर लेकर आया है। अब आपको Youtube का इस्तेमाल करने के लिए अलग से एप खोलने की जरुरत नहीं होगी। यानी आपके Whatsapp में मौजूद Youtube लिंक को आप एप में ही प्ले कर सकते हैं। मतलब आप Whatsapp पर Youtube वीडियो देखने के लिए अब आपको Whatsapp से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। ये आपकी chat window पर ही चलने लगेगा।
Samsung है दुनिया की नंबर वन स्मार्टफोन कंपनी
एक वेबसाइट के अनुसार इस सुविधा के लिए उपभोक्ताओं को पहले Apple Play Store पर जाना होगा और अपना Whatsapp अपडेट करना होगा। इसमें कुछ और भी सुधार किए गए हैं। अपडेट करने के बाद Whatsapp पर Youtube video देखने के लिए video आने पर आपको एक play का ऑप्शन दिखेगा।
यही नहीं Whatsapp की चैट विन्डो पर चल रहा Youtube video किसी अन्य चैट विन्डो पर जाने पर भी बंद नहीं होगा। इसी के साथ यूजर विंडो को री-साइज भी कर सकेंगे या एक अलग फुल-स्क्रीन पर भी वीडियो पले करने का विकल्प भी मौजूद होगा। यही नहीं अगर यूजर उसी चैट विंडो में कोई मैसेज देखना चाहते हैं तो स्क्रीन को साइड भी कर सकेंगे।
आईफोन की बैटरी से परेशान हो तो, पढ़ें यह खबर
वेबसाईट के अनुसार एंड्रॉयड और विन्डो मोबाइल पर यह सुविधा फिलहाल नहीं दी गई है। बता दें कि इससे पहले Whatsapp पर आई हुई यूट्यूब वीडियो के लिंक पर क्लिक करने के बाद यह वीडियो उपभोक्ता के फोन में मौजूद यूट्यूब एप में जाकर पले होता था। गौरतलब है कि Whatsapp IOS beta पर इस नए फीचर की टेस्टिंग चल रही है।