New Delhi:LGN: दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनी यू-ट्यूब पर एक नया फीचर एड होने जा रहा है, जिसमें यूजर्स वीडियो देखते हुए अपने दोस्तो से चैट कर सकते है। यूट्यूब के इस फीचर का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को अब एेप से बाहर नहीं जाना होगा, इस के साथ ही वीडियो देखते देखते ही यूजर बात कर सकते हैं।
यूजर को सबसे पहले यूट्यूब का अकाउंट में लॉग-इन करना होगा। इसके बाद एेप में नीचे दिए एक्टिविटी टैब पर क्लिक करें। यहां पर यूजर को दो सब हैड्स दिखाई देंगे, जिसमें शेयर्ड और नोटिफिकेशन दिखाई देगा। वहां पर शेयर्ड पर क्लिक करके कॉन्टैन्ट्स पर क्लिक करना होगा। यहां पर आप को सजेस्टेड कॉन्टैक्ट्स दिखाई देंगे, जिनमें आप किसी भी कॉन्टैक्ट को शार्ट-कट में जोड़ सकते हैं। इसके साथ ही आपको दो और ऑपशन मिलेंगे, जिसमें आप ज्यादा से ज्यादा कॉन्टैक्ट्स जो़ड़ सकते हैं। पहले ऑप्शन में आप के अपने दोस्त को इंविटेशन भेजना होगा, जिस के बाद आप का दोस्त कॉन्टैक्ट हो जाएगा। वहीं दूसरे ऑप्शन में आप अपने फोनबुक के कॉन्टैक्ट्स को भी जोड़ सकते हैं। बाद में आप इन कैन्टैक्ट्स पर क्लिक कर चैट कर सकते हैं। इसके साथ ही आप यूट्यूब पर ग्रुप बनाकर भी चैट कर सकते हैं।