Mumbai:LGN: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ ‘गोल्ड’ मूवी के जरिये बड़े परदे पर नज़र आने वाली अभिनेत्री मौनी रॉय आज कल चर्चा में है। मौनी रॉय के स्टार्स इन दिनों बहुत बुलंद है और वह लगातार चर्चा में बनी हुई है।
‘नागिन’ फैम मौनी रॉय हाल ही में सोशल मिडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की है, जो सोशल मिडिया पर बहुत वायरल हो रही है। इन तस्वीरों मेँ वह बारिश का आनंद मानती नज़र आ रही है। इसके इलावा उसने कई और तस्वीरें भी शेयर की है, जिनमे से वह बहुत खूबसूरत लग रही है।
इन तस्वीरों में उसने ग्रेय कलर की साड़ी पहनी है और अलग-अलग से पोज देते हुई नज़र आ रही है। हलाकि ऐसा पहली बार नहीं है इस के पहले भी मौनी रॉय कई बार हॉट तस्वीरें शेयर कर चुकी है। बतादें कि मौनी रॉय सोशल मिडिया पर बुहत सरगम रहती है।
गौरतलब है कि मौनी रॉय ने अपने करियर की शुरुयात Ekta Kapoor के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ के साथ की थी लेकिन उसको सब से ज्यादा प्रसिदी टीवी के चर्चित शो ‘देवों के देव महादेव’ और ‘नागिन’ से मिली।
इस शो में मौनी रॉय ने सती का किरदार निभाया था, जिसको दर्शको के बहुत पसंद किया था। ‘नागिन’ में आने के बाद उस सितारे चमक उठे और उसको फिल्मो के ऑफर लगातार मिलने लगे है। वह Akshay Kumar से इलावा Aliya Bhatt और Ranbir Kapoor की मूवी ‘Brahmastra’ में भी नज़र आने वाली है।