New Delhi: LGN: Indonesia में Volcano eruption के बाद बनी झील में एक नौका के डूब जाने के बाद अब तक 3 शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि 200 के करीब यात्री अभी भी लापता हैं। Sumatra Island पर Lake Toba में सोमवार को एक नौका के पलटने के बाद बचाव कर्मियों ने 3 शव बरामद कर लिए हैं यह जानकारी अधिकारियों ने बुधवार को दी। कपल मोटर सिनार बंगुन नौका समोसिर जिले के सिमानिंदो बंदरगाह से चलने के बाद अपने गंतव्य से मात्र 1.5 किलोमीटर पहले सोमवार शाम 5.30 बजे डूब गई।परिवहन मंत्रालय के सड़क परिवहन महानिदेशक बूदी सेतियादी ने बताया, ‘तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 18 लोगों को बचा लिया गया।’
प्रवक्ता ने कहा कि लापता लोगों की तलाश के लिए दर्जनों बचावकर्मियों के साथ जहाजों और नौका को घटनास्थल और उसके आसपास के क्षेत्र में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘पानी के 25 मीटर नीचे गोता लगाकर तलाशी की गई फिर भी कोई नहीं मिला।’
ऐसा माना जा रहा है कि नौका का संचालन गैर-कानूनी रूप से किया जा रहा था क्योंकि कोई भी दस्तावेज या यात्रियों का टिकट प्राप्त नहीं हुआ है। नौका चालकों के पास यात्रियों का कोई रिकार्ड नहीं था।आपदा अधिकारियों ने इस हादसे के बाद मौके पर पहुंचे रिश्तेदारों से मिली सूचना के आधार पर कई बार लापता होने वालों की संख्या बढ़ायी है। राहत और बचाव कार्य जारी हैं।