Xiaomi Redmi 5A की आज से फिर होगी ऑनलाइन बिक्री, जानें कीमत

Business
Xiaomi Redmi 5A will be available for online sale from today

New Delhi:LGN: Smartphone निर्माता कंपनी Xiaomi आज अपने Redmi 5A Smartphone की एक बार फिर से ऑनलाइन बिक्री शुरू करने जा रही है। कंपनी अपने इस फोन को E-commerce website flipkart और अपनी Official website mi.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध करवाएगी। यह सेल 12 बजे शुरू होगी। इस के साथ ही Axis Bank के Credit card उपभोक्ता को इस फोन की खरीदारी पर 5 प्रतिशत तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। वहीं Mi.com पर Reliance Jio की ओर से 2,200 रुपए का कैशबैक ऑफर का लाभ प्रापत किया जा सकता है। कंपनी अपने इस फोन को दो वेरियंट 2 जीबी रैम व 3 जीबी रैम के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध करवा रही है। कंपनी ने रेडमी 5A (2 जीबी रैम) की कीमत 5,999 रुपए रखी है वहीं रेडमी 5A (3 जीबी रैम) की कीमत 6999 रुपए रखी गई है।

यह हैं फीचर्स

  • Xiaomi Redmi 5A में 5 इंच (1440 x 720 pixels) की डिस्प्ले दी गई है।
  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 क्वाड-कोर प्रोसैसर वाले इस फोन में 2GB, और 3GB रैम दी गई है।
  • Xiaomi Redmi 5A में इंटर्नल स्टोरेज 16GB और 32GB दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • कंपनी ने इस फोन में 13MP का रियर कैमरा दिया है वहीं इस का फ्रंट कैमरा 5MP का है।
  • पावर बैकअप की बात करें तो इस में 3,000mAh की बैटरी दी गई है।
  • Xiaomi Redmi 5A एंड्रॉयड 7.1.2 अॉपरेटिंग सिस्टम पर ऑपरेट होता है।
  • यह फोन सिम कार्ड स्लॉट, 4G VoLTE सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटुथ और GPS की कुनैक्टिविटी के साथ उपलब्ध है।