New Delhi:LGN: गत वर्ष 1 जुलाई को देशभर में लागू हुए goods and services Tax (GST) पर World Bank ने कई सवाल उठाते हुए कहा है कि भारत का जीएसटी कानून दुनियाभर के अन्य देशों की कर व्यवस्था के मुकाबले थोड़ा जटिल है। World Bank ने यह बात अपनी एक रिपोर्ट में कही है।
सड़क पर लगे जाम के बारे बताएगी नई Audi A6
रिपोर्ट में कहा कि कि ये जटिलता इसलिए है क्योंकि यहां tax की दरें काफी ऊंची हैं, जबकि इसी तरह के अन्य देशों में ऐसा नहीं है। बता दे कि भारत में जीएसटी में पांच दरें 0, 5, 12, 18 और 28 फीसद की निर्धारित की गई हैं, वहीं कुछ सामान टैक्स के दायरे में नहीं है तो कुछ शून्य टैक्स रेट पर उपलब्ध हैं। World Bank का कहना है कि यह दुनिया के उन अन्य देशों के मुकाबले प्रतिकूल है जहां पर जीएसटी की मात्र एक दर है।
Redmi note 5 और note 5 pro Smartphone आज होंगे बिक्री के लिए उपलब्ध
रिपोर्ट में कहा गया भारत में टैक्स की उच्चतम दर 28 फीसद की है जो करीब 115 देशों के मुकाबले दूसरी उच्चतम tax दर है और एशिया में सबसे ज्यादा है। वहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया के 49 देश एसे हैं जिनमें जीएसटी की एक ही दर है, जबकि 28 देशों में जीएसटी की दो दरें प्रचलित हैं और सिर्फ 5 देश ही ऐसे हैं जिसमें भारत भी शामिल है जहां टैक्स की 5 दरें हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि जो देश जीएसटी की चार या उससे ज्यादा दरों का इस्तेमाल करते हैं उनमें इटली, लग्जमबर्ग, पाकिस्तान और घाना है। इस हिसाब से दुनियाभर में सबसे ज्यादा जीएसटी दरें रखने वाला देश भारत है।