ऐसा कहा जाता है कि महिलाएं अच्छी ड्राइवर नहीं होती हैं। लेकिन एक नए शोध में इस बात का खुलासा हुआ है कि पुरुषों के मुकाबले महिलाएं अच्छी ड्राइवर होती हैं। शोध में बताया गया है कि युवाओं का गाड़ी चलाते हुए अधिक ध्यान भंग होता है। वहीं, उम्र में बड़ी महिलाएं गाड़ी चलाते समय सड़क पर ज्यादा ध्यान रखती है।
शोधकर्ताओं ने पाया कि 12 प्रतिशत एक्सीडेंट ध्यान भटकने से हुए है। पहले सैंपल में नॉर्वे के 1100 हाईस्कूल स्टूडेंट पर किया गया जिसमें 208 के पास ड्राइविंग लाइसेंस था। वहीं, दूसरे 414 आम लोग थे। सर्वे लोगों के ड्राइविंग के दौरान ध्यान भटकने वाली चीजों और उस पर की गई प्रतिक्रिया पर किया गया। इसमें नौजवानों का ध्यान ड्राइविंग के दौरान ज्यादा भटकता हुआ पाया गया। रेडियो से ध्यान भटकना
परिवहन अर्थशास्त्र संस्थान के शोधकर्ता ओले जॉनसन ने बताया कि ट्रैफिक नियम काफी सख्त हैं। लेकिन हमनें रिसर्च ड्राइविंग के दौरान ध्यान भटकने पर की है। उन्होंने आगे कहा कि मैंने रिसर्च में पाया है कि नौजवानों का ध्यान ज्यादा भटकता है।