Mumbai:LGN: Instant messaging सेवा whatsapp जल्द ही तीन नए फीचर्स जोड़ने वाला है। इन तीनो ही फीचर्स की बीता ट टेस्टिंग चल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह तीन फीचर्स जल्द ही एंड्राइड और I.O.S के लिए रोल आउट किये जाएगें। बतादें कि whatsapp के जरिये यूज़र्स voice कॉल, टेक्स मैसेज और इमेज आदि शेयर कर सकते है। इस समय भारत में करीब 20-25 करोड़ whatsapp यूज़र्स है।
Voice locking
whatsapp में voice calling फीचर को जोड़ा जा रहा है। इस फीचर्स के जरिये यूज़र्स अपनी Voice कमांड के जरिये एप्प को लॉक कर पाएगे। इस फीचर का इस्तेमाल भेजे गए मैसेज को लॉक करने के लिए किया जा सकता है। इस फीचर को फ़िलहाल I.O.S के लिए रोल आउट किया है। यूज़र्स को परसनल मैसेज को सुरखित रखने में यह फीचर काफी मदद करेगा।
Background color
whatsapp के इस नए फीचर्स के जरिये यूज़र्स अब हर फ्रेंड या ग्रुप्स के लिए अलग Background color का इस्तेमाल कर पाएगे। यानि कि आप अपने हिसाब के साथ ग्रुप के Background color की चोन कर पाएगे।
Video Calling
whatsapp के जरिये यूज़र्स अब HD (High quality) Voice कॉलिंग का भी आनंद ले पाएगे। इस नए फीचर के जुड़ने के साथ Slow Internet होने पर भी यूज़र्स HD Voice कालिंग कर पाएगे। बतादें कि हाल ही में whatsapp ने फेक न्यूज़ और अफवाओं पर लगाम लगाने के लिए ग्रुप फीचर्स में कुछ बदलाव किये है। जिसमे ग्रुप एडमिन यह तह कर पाएगे कि कौन ग्रुप में मैसेज शेयर कर पाएगा और कौन नहीं। इस के इलावा मैसेज फोरवोर्ड करने के नियमों में बदलाव किया गया है। अब यदि कोई यूज़र्स कोई मैसेज फॉरवर्ड करता है तो उस पर फॉवर्ड लिखा हुआ आ जाता है।