Mumbai:LGN: यदि आप भी whatsapp के ग्रुप वीडियो कालिंग फीचर का इंतजार कर रहे थे तो यह आपके लिए एहम खबर है। whatsapp के अपने सभी एंड्राइड और I.O.S यूज़र्स के लिए ग्रुप वीडियो और वॉइस कालिंग का फीचर जारी कर दिया है। ग्रुप कालिंग फीचर की पहली झलक गतवर्ष ऑक्टूबर में मिली थी इस के बाद फेसबुक ने मई में आयोजित अैंफ8 डिवैलपर कॉन्फ्रेंस में इस फीचर का अधिकारित ऐलान किया।
ऐसे तो whatsapp पर वीडियो कालिंग की सुविदा 2016 से ही मौजूद है लेकिन केवल दो लोग ही इसमें हिस्सा ले सकते थे। अब ग्रुप कालिंग में एक समय एकसाथ चार लोग हिस्सा ले सकते है। whatsapp का दावा है कि नया फीचर कमजोर नेटवर्क होने पर भी बेहतर ढग से काम करेगा। इस मेसेजिंग एप्प की सभी चैट की तरह ग्रुप कॉलिंग भी पूरी तरह से सुरखित रहेगी।
ऐसे करे इस्तेमाल
-सब से पहले अपने whatsapp को गूगल प्ले स्टोर जा एप्पल के एप्प स्टोर से उपडेट करे।
-ग्रुप वीडियो कॉल करने के लिए सब से पहले किसी फ्रेंड को वीडियो कॉल करे।
-अब आपको वीडियो कॉलिंग के दौरान वीडियो कॉल में किसी को ऐड करने (Add Participant) का ऑप्शन मिलेगा। दयान रहे कि वीडियो कॉल करने और रिसीव होने के बाद ही किसी को कॉल में शामिल करने का ऑप्शन मिलेगा।
-आप ग्रुप वीडियो या voice कॉल दौरान कुल चार लोगों को झोड़ सकते है।
बतादें कि whatsapp का यूज़र बेस बढ़ा है और दुनिया भर में इसके 1.5 बिलीयन मंथली एक्टिव यूज़र्स है। दावा है कि whatsapp पर यूज़र्स प्रति दिन 2 बिलीयन मिंट कॉलिंग करते है। इस फीचर के बाद दूसरे वीडियो कालिंग प्लैटफॉर्म जैसे: स्काइप को टकर मिलने की उम्मीद है। हालांकि फेसबुक मेसेंजर में एक साथ 50 लोग ग्रुप वीडियो कॉल में हिस्सा ले सकते है और स्काइप में 251 दूसरी तरफ स्नैपचैट में 16 और एप्पल के फेसटाइम में 32 यूज़र्स ग्रुप कालिंग में हिस्सा ले सकते है।