WhatsApp का नया फीचर, 5 से ज्यादा बार नहीं भेज पाएंगे फोटो और विडियो

Business
WhatsApp's new feature, will not send more than 5 photos and videos

Mumbai:LGN: भारत में Whatsapp के जरिये फैल रही गलत जानकारी और झूठी खबरों को रोकने के लिए whatsapp अपने यूज़र्स के लिए खास फीचर ला रहा है। कंपनी की और से आगे मैसेज भेजने के लिए लिमिट 5 तह की जा रही है, पांच से ज्यादा को नहीं बेज पाएगे।
कंपनी ने शुक्रवार को बताया की भारत में और देशों के मुकाबले मैसेज, फोटो और वीडियो को ज्यादा फोरवोर्ड किया जाता है। मैसेज को लेकर एक नया फीचर लॉन्च किया जा रहा है, यह फीचर अभी टेस्ट के तोर पर शुरू किया जा रहा है।
इस फीचर के बाद उपभोगता भारत में सिर्फ पांच लोगो को ही वीडियो, फोटो बेज पाएगे। कंपनी ने कहा कि जैसे ही पांच बार वीडियो और फोटो शेयर होने के बाद फोरवोर्ड ऑप्शन हटा दी जाएगी।
गौरतलब है कि व्हाट्सप्प का फॉरवर्ड फीचर 11 जुलाई को लॉन्च किया गया था। इस फीचर के बाद जो भी कोई यूज़र मैसेज को फॉरवर्ड करता था, तो उसके ऊपर फॉरवर्ड का मार्क आ जाता था। इस के साथ आसानी से पता चल जाता था कि कोनसा मैसेज फॉरवर्ड ही या नहीं। whatsapp ने अपने पिछले बयान में कहा कि झूठी खबरों को फैलने से रोकने के लिए अकादमिक माहरा और कानून माहरा से सलाह ली जा रही है।