WhatsApp का ‘Delete For Everyone’ Features बना मुसीबत

Business
WhatsApp 'Delete For Everyone' Features makes big Trouble for you

New Delhi:LGN: Messaging aap का ‘Delete For Everyone’Feature गत वर्ष नवंबर माह में लांच किया गया था। इस Feature को ले कर नई बात सामने आई है। आप की जानकारी के लिए बता दें की इस ’Feature के आप को क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं।
यदि आप अपने Message के Delete करते हैं तो इस से पहले ही कोई आपको msg का Reply कर दे तो आप का message quote किए गए message के साथ नज़र आ जाएगा। इस का मतलब यह है कि Delete तो हो जायेगा मगर दूसरे संदेश के साथ पढ़ा भी जा सकता है।
इस Feature को लांच करने का बड़ा कारण यह है कि अगर किसी ने आपको गलती से कोई संदेश भेज दिया तो वह सात मिंट के अंतर्गत उस को Delete कर सकता है ऐसे में Msg के स्थान पर Delete Message लिखा हुआ नज़र आएगा। यह इस का सब से बड़ा फायदा है।
नई बात के मुताबिक Message Delete करने के बाद भी इस Message को पढ़ा जा सकता है। इस का सब से बड़ा ख़तरा Group chat करने वालो को होगा। यहां Message quote करके reply किये जाता है। अगर आपको msg को quote करके किसी ने आपको जवाब दें दिया तो यह Delete होने के बाद भी पढ़ा जा सकता है।