Houston: LGN: स्कूल में बच्चे कई प्रकार के शब्द बोलते है मगर आप यह सोंच भी नहीं सकतें होगे की किसी बच्चे के एक शब्द बोलने पर पुलिस बुलाने की ज़रूरत पढ़ सकती है। ऐसा मामला अमेरिका मैं साहमने आइया है। हुआ ऐसा की एक स्टुडेंट के मुँह से भगवान का नाम निकलने पर टीचर ने पुलिस बुला ली। मिडिया रिपोरटस के मुताबिक यह अमेरिका के एक स्कूल का है जहां 6 साल के एक मुस्लिम विदयार्थी मुहम्मद सुलेमान के ‘अल्लाह’ और ‘बंब’ बोलने के पछचारत टीचर डर गई और बच्चे को आतंकवादी समझ कर पुलिस बुला ली गई।
बच्चे के पिता का कहना है की मुहम्मद सुलेमान का जन्म डाउन सिंड्रोम साथ हुआ था। डाउन सिंड्रोम एक ऐसी बीमारी होती है जिस मैं इंसान का दिमाग बुहत धीमे बड़ता है। उन्हों ने कहा की उनके बच्चे को पढ़ाने वाली टीचर स्कूल छोड़ चुकी थी। नई टीचर बच्चे को समझ नहीं पाई इसी लिये ऐसी घटना वापर गई।
यह घटना ह्यूस्टन के परललैड स्थीत प्राइमरी स्कूल की है। परललैड पुलिस मुताबिक मामले की जाँच कर ली गई है और आगे कुछ करने की ज़रूरत नहीं है।