फेसबुक में आया Watch Party फीचर, जानें फायदा

Business
Watch Party feature in the facebook ,Learn Advantage

Mumbai:LGN: Social Networking Site Facebook ने अपने प्लेटफार्म के लिए Watch Party नाम का एक नया फीचर पेश किया है। इस फीचर के जरिये फेसबुक यूज़र्स रियल टाइम में फेसबुक पर इकठे वीडियोस देख सकते है। कंपनी ने इस फीचर को ग्रुप्स के लिए लॉन्च किया है और इस में ग्रुप के मैम्ब्रो की वीडियो स्ट्रीम को सिक किया जाएगा तो कि वह कमेंट में रियेक्ट कर पाए। हलाकि यह फीचर अभी ग्रुप यूज़र्स तक ही सिमत है। कंपनी ने कहा कि कंपनी वॉच पार्टी फीचर को ग्रुप के बहार वाले दोस्तों के लिए भी टेस्ट कर रही है तो आने वाले समय में इस के लिए अलग पेज भी हो सकते है।

कंपनी का बयान
फेसबुक ने इस को स्पष्ट करते हुए बताया, हमारा मानना है कि यदि लोग अपनी प्रोफाइल से या सीधी जिस वीडियो को यह देख रहे है, वहां वॉच पार्टी को शुरू कर सकते है तो फेसबुक पर वीडियो देखने का अनुभव पर ज्यादा मजेदार होगा।
वीडियो को प्रोमोट
माना जा रहा है कि फेसबुक की ओर से लॉन्च किया गया यह फीचर कंपनी के पोर्टल पर वीडियो को प्रमोट करने का एक और कदम है। इस से आने वाले समय में YouTube को कड़ी चनौती मिलने की संभावना है।
शामिल हुए फीचर्स
Watch Party में यूज़र्स को Co-hosting features मिलेगा जिसके जरिये Watch Party का होस्ट दूसरे Co-host को ऐक्सिस दे पाए तो जो वो भी विडिओज ऐड कर पाए। इस के इलावा Crowdsourcing के जरिये कोई भी यूज़र होस्ट को Watch Party में वीडियो करने के लिए सुझाव दे सकते है।