VLC: Huawei यूज़र्स अब नहीं कर सकेंगे इस एप्प का इस्तेमाल

Business
VLC: Huawei users will no longer be able to use this app

Mumbai:LGN: VLC ने चीन की कंपनी Huawei की मुश्किलें बढ़ा दी है। VLC ने Huawei डिवाइस यूजर को अपनी एप्प Download करने में रोक लगा दी है। अब Huawei स्मार्टफोन यूज़र्स प्ले स्टोर से भी VLC एप्प डाउनलोड नहीं कर पाएगे।
बतादें कि Huawei ने पिछले कुछ माह में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने हालहि में अपना Flagship स्मार्टफोन Huawei P20 Pro लॉन्च किया है। इस में ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है। इस में Aurora इफेक्ट फीचर भी दिया गया है। इस फीचर के साथ स्मार्टफोन के बैक पैनल के कलर को बदला जा सकता है।
क्या है VLC
VLC प्रसिद्ध वीडियो एप्लीकेशन है। जिसने Huawei के स्मार्टफोन को ब्लॉक कर दिया है। VLC का कहना है कि Huawei के डिवाइस उस की एप्प को प्रभावित कर रहे हैं। VLC वीडियो एप्लीकेशन मार्किट में मल्टिपल प्लेटफार्म पर उनकी एप्लीकेशन को अच्छे तरीके से इस्तेमाल नहीं करते है। यही कारन है कि VLC ने Huawei Devices पर अपनी एप्प को Download करने में रोक लगा दी है।