Mumbai:LGN:गूगल क्रोम की एंड्राइड एप्प के लिए नई अपडेट जारी हुई है। Android users अब गूगल क्रोम के जरिये ऑफलाइन भी कंटैंट पढ़ सकते है। दरयसल एप्प की नई अपडेट के बाद यह नेटवर्क होने पर कंटैंट को खुद ही Download कर लेगी जिसके बाद नेटवर्क ना होने पर भी आप आसानी से ऑफलाइन कंटैंट पढ़ सकते है।
क्रोम की नई अपडेट को लेकर गूगल ने कहा कि जब भी आप किसी नेटवर्क के साथ जोड़ेगे तो आपकी Location और आपकी Browsing History के आधार पर क्रोम कंटैंट को Download कर लेगा। इस के बाद आप इंटरनेट कनेक्शन ना होने पर भी ऑफलाइन कंटैंट और Article पढ़ सकते है।
यदि आप भी गूगल क्रोम इस्तेमाल करते है तो Download कंटैंट आपको क्रोम एप्प के Download सैक्शन में मिलेगा। Download सैक्शन में आप एप्प के राइट साइड दिखाई दे रहे तीन डाटा पर क्लिक कर जा सकते है।
बतादें कि दिसंबर 2016 में गूगल क्रोम ने Android app के लिए ऑफलाइन मोड जारी किया था, हालांकि अब तक आपको खुद ही किसी कंटैंट या वेब पेज को Download करना पड़ता था लेकिन यह काम एप्प खुद ही कर देगा।
गौरतलब यह है कि गूगल ने हालहि में Android मैसेज का वेब वर्जन जारी किया है जिसके बाद आप Android मैसेज का डेक्सटॉप और लैपटॉप पर भी इस्तेमाल कर सकते है। दूसरे शब्दों में कहे तो अब आप अपने लैपटॉप और डेक्सटॉप से भी टेक्स मैसेज भेज पाएगे।