Christchurch:LGN: भारत लगातार दूसरी बार Under-19 World Cup के फाइनल में पहुंच गया है। मंगलवार को हुए Semifinal मैच में उसने पाकिस्तान को 203 रनों से हरा दिया। भारत ने पाकिस्तान को 273 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन पाकिस्तानी पारी शुरुआत में ही लड़खड़ा गई। शानदार गेंदबाजी से ईशान पोरेल ने शुरुआती स्पेल में ही पाकिस्तान के चार विकेट केवल 28 रन के स्कोर पर गिरा दिए। पाकिस्तान की टीम इस से उबर नहीं सकी और मात्र 69 रनों पर ढेर हो गई।
राजस्थान रॉयल्स ने 11.5 करोड़ में गेंदबाज को खरीदा
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 9 विकेट खोकर 272 रन बनाए थे। इसमें बल्लेबाज शुभमन गिल की नाबाद 102 रनों की पारी का अहम योगदान था। इस पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है। मैच की आखिरी गेंद पर शतक लगाने से पहले उन्होंने लगातार छठा अर्धशतक लगाया जो कि युवा एकदिवसीय क्रिकेट में एक रिकॉर्ड भी है।
दक्षिण अफ्रीका को भारत की ओर से 241 रनों का लक्ष्य
पाकिस्तान की तरफ से गेंदबाज मुहम्मद मूसा और अरशद इकबाल ने सात भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया। मूसा ने चार और इकबाल तीन विकेट लेकर भारत के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी थीं, लेकिन शुभमन गिल ने हार्विक देसाई के साथ 54 और अनुकूल रॉय के साथ मिलकर 67 रनों की साझेदारी की। इनकी बदौलत भारत पाकिस्तान को 273 रनों का लक्ष्य देने में कामयाब रहा। इस पूरे टूर्नामेंट में भारत एक भी मैच नहीं हारा है।