नहीं रहे ‘तारक मेहता’ के डॉ हाथी, अंतिम यात्रा में उमड़ पड़ी टीवी इंडस्ट्री

Entertainment National
TV Industry was present in the last journey of Dr Hathi

Mumbai:LGN: मश्हूर टीवी धारावाहिक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में डॉक्टर हंसराज हाथी का किरदार निभाने वाले कवि कुमार आजाद की 45 साल की उमर में अचानक हुई मौत से पूरी टेलीविजन इंडस्ट्री में शोक शा गया। मंगलवार को मुंबई में पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टर हाथी के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया जिसके बाद मुंबई में अंतिम संस्कार किया गया। हालांकि तेज बारिश की वजह से लोगों को कुछ दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा। डाक्टर हाथी के अंतिम संस्कार में तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम के अलावा टेलीविजन इंडस्ट्री के कई सितारे पहुंचे। कवि कुमार का जन्म 1973 में बिहार में हुआ था।
अंतिम संस्कार की सारी प्रकियाएं उनके छोटे भाई रवि ने की। डॉक्टर हाथी के अंतिम संसकार में टीवी जगत की कई हस्तियां नजर आई जिसमें गुरुचरन सिंह, भव्या गांधी, शैलेश लोधा, श्याम पाठक और मंदर चंदवर्कर का नाम शामिल है। इसके अलावा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी और एक्टर घनश्याम नाइक भी पहुंचे।
बता दें कि डॉ हाथी का वजन कभी 254 किलो हुआ करता था । इससे उन्हें चलने-फिरने में काफी दिक्कत होती थी । साल 2010 में उन्होंने सर्जरी करवाकर 80 किलो वजन कम करवाया था । डॉ हाथी ने निधन के दो दिन पहले ही शो का एक सीक्वेंस शूट किया था ।
गौरतलब है कि कवि कुमार आजाद ने शादी नहीं की थी और वे अपनी मम्मी, पापा, बहन और भाई के साथ रहते थे।