Washington:LGN:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग की 12 जून को सिंगापुर में होने वाली प्रस्तावित बैठक 24 मई को रद्द हो गई है। बैठक रद्द करने का फैसला US राष्ट्रपति ने किया। उन्होंने बैठक रद्द होने का कारण उत्तर कोरिया के ‘गुस्से’ एवं ‘शत्रुता’ को बताया। बता दें कि ट्रंप की घोषणा से कुछ घंटों पहले ही उत्तर कोरिया द्वारा कथित रूप से अपने परमाणु परीक्षण स्थल ढहा दिये गए थे। इस संबंध में राष्ट्रपति ट्रंप ने किम जोंग उन को एक पत्र भी लिखा है। ट्रंप ने अपने पत्र में कहा है, “12 जून को हमारे बीच होने वाली मुलाकात के लिए आपने जो धैर्य दिखाया है, वक्त दिया है और कोशिश की है वह काबिले तारीफ है। हमें कहा गया था कि बैठक की पैरवी आपके ओर से की गई है, लेकिन अब ये हमारे लिए अप्रसांगिक हो चुका है, आपके ताजा बयान में आपने जो गुस्सा और शत्रुता दिखाई है, इसके बाद मैं समझता हूं कि हम दोनों के बीच मुलाकात का ये अच्छा समय नहीं है। इसलिए आप इस पत्र के जरिये ही समझिए की सिंगापुर में हमारी बैठक, जो कि दुनिया में शांति के लिए बहुत जरूरी थी, नहीं होने जा रही है।”
ट्रंप ने आगे लिखा है, “हमारी परमाणु क्षमता इतनी बड़ी और इतनी शक्तिशाली है कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि कभी इसका इस्तेमाल करने की नौबत ना आए।” हालांकि ट्रंप ने यह भी लिखा है कि अगर किम जोंग अपना विचार बदलते हैं तो वह मुझे पत्र लिखने या फिर कॉल करने में हिचकिएं नहीं।”
इधर उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण स्थल के बंद होने की खबरों का यूएन के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने आज स्वागत किया। इसके साथ ही कहा कि अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों को इसका प्रत्यक्ष गवाह बनने के लिए वहां होना चाहिए था।