London:LGN: क्या आप जानते हैं कि आपका टूथपेस्ट आपको मलेरिया से भी बचाता है। जी हां यह बात एक शोध मे सामने आई है। दरअसल टूथपेस्ट, साबुन और डिटर्जेंट में एक ऐसा तत्व पाया जाता है, जो मलेरिया के कीटाणुओं से लड़ सकता है। लंदन में हाल ही में हुई एक research में इस बात का पता चला है। वैज्ञानिकों द्वारा की गई एक research के मुताबिक, टूथपेस्ट में ट्राइक्लोजन नामक तत्व पाया जाता है जो मलेरिया परजीवी विशेषकर डीएचएफआर नामक एक एंजाइम पर हमला कर उसकी वृद्धि को रोकता है।
दूषित पानी को पहचानने का सबसे बढ़िया तरीका,पढ़ें पूरी खबर
रोबोट वैज्ञानिक ईव की अगुआई में शोधकर्तायों द्वारा की गई रिसर्च मे ये बात सामवने आई है कि Anti-Malaria Medicines Pyrimethamine मुख्यत: DHER पर हमला करती है। अफ्रीका में इस दवाई का मलेरिया परजीवियों पर सामान्य असर पड़ता है।
शोधकर्ताओं ने ये साबित किया है कि Pyrimethamine से लड़ने में सक्षम Malaria के परजीवियों पर भी Trichlogen कारगर साबित हुआ है।
सर्दियों में गर्म पानी से न नहाये, हो सकते हैं यह नुकसान
एलिजाबेथ बिल्सलैंड जो ब्राजील स्थित विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर और मुख लेखक हैं ने एक अखबार से बात करते हुए कहा कि रोबोट वैज्ञानिक ईव की खोज के बाद हमें यह उम्मीद जागी है कि इसे विकसित कर Malaria के इलाज के लिए एक नई दवाई बनाई जा सकती है।