भयानक बीमारियों से बचना है तो जरूर करें शादी

Health
To avoid terrible diseases, surely go marriage

Washington:LGN :शादी के बारे सभी अलग-अलग राय रखते हैं। बहुत से लोगों का मानना है कि शादी एक मुसीबत है तो वहीं कुछ लोग इसे अहम मानते हैं। शादी को मुसीबत समझने वाले लोगों को हम बता दें कि शादी के बारे एक अहम खोज हुई है। जिन लोगों की आमदन कम है, वो लोग शादी कर डिप्रेशन से बच सकते है।
इस स्टडी से पता चला है कि जिन लोगों की आमदन 60 हजार डॉलर से कम है उनमें शादी-शुदा लोगों से कम डिप्रेशन पाया गया है। इसकी दूसरी तरफ जिन लोगों की आमदन अधिक है उनमें भी शादी के बाद डिप्रेशन का असर कुछ कम देखने को मिला है।
अमेरिका के जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों को स्टडी में एेसे तथ्य मिले हैं जो ‘सोशल साइंस रिसर्च’ नामक एक रिपोर्ट में छपे हैं। वहीं दूसरी ओर 60 हजार वार्षिक से ज्यादा आमदन वाले शादी-शुदा लोगों में कुंवारे लोगों में डिप्रेशन का लक्षण अधिक पाए गए हैं।
यह स्टडी अमेरिका भर में कई वर्षों के दौरान 24 से 89 वर्ष के 3617 लोगों की इंटरव्यू पर अधारित है। सामाजिक, मनोवैज्ञानिक, मानसिक व शारीरिक सेहत को दो अलग-अलग पहलूअों पर गहन सटडी की गई है। इस में कुंवारों, शादी-शुदा और नव-विवाहत लोगों से की गई बातचीत को भी शामिल किया गया है।
यूनिवर्सिटी के अस्टिटेंट प्रोफेसर बैन लिनोक्स कायल ने कहा, “हमने स्टडी के दौरान शादी, आमदन और डिप्रेशन के आपसी सबंध ढूंढ़ने कि कोशिश की है। हमने पाया है कि औसत या कम आमदन वाले लोगों के लिए डिप्रेशन के हिसाब से शादी फयदेमंद है।”