Srinagar:LGN: सेना के चर्चित अधिकारी Major Leetul Gogoi को J&K की पुलिस ने बुधवार को हिरासत में लिया है। सूत्रों के मुताबिक Major Gogoi उस समय हिरासत में लिय़ा गया जब वह एक लड़की के साथ श्रीनगर के एक होटल मे थे। इस मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की जांच की जा रही है। वहीं कश्मीर के आईजी ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि मेजर गोगोई गत वर्ष उस वक्त चर्चाओं में आए, जब उन्होंने एक कश्मीरी लड़के फारूक अहमद दार को अपनी जीप के बोनट पर बांधकर बडगाम में घुमाया था। उधर सेना के सूत्रों के मुताबिक सेना इस मामले में दखल नहीं देगी और पुलिस की जांच के आधार पर सेना के नियमों के अनुसार ही कार्रवाई करेगी। हालांकि सेना और पुलिस ने हिरसत में लिए गए सैन्य अधिकारी के नाम की पुष्टि नहीं की है, लेकिन सथानीय मीडिया के मुताबिक वह मेजर गोगोई थे।
सथानीय मीडिया के मुताबिक मेजर गोगोई एक लड़की और एक लड़के के साथ श्रीनगर के डलगेट इलाके में स्थित एक होटल में पहुंचे थे। होटल स्टाफ की ओर से उन्हें अंदर ना जाने देने पर वहां विवाद खड़ा हो गया। लोगों की भारी भीड़ जमा होने के बाद पुलिस को बुला लिया गया। पुलिस तीनों को अपने साथ ले गई। वहीं इस दौरान ये भी कहा जा रहा था कि मेजर के साथ जो लड़की थी वह नाबालिग थी।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि सुबह 11 बजे खानयार पुलिस स्टेशन को होटल ग्रैंड ममता में विवाद होने का एक फोन आया। जिसके बाद एक पुलिस पार्टी होटल में गई। वहां पर पुलिस ने पाया कि बडगाम का एक लड़का एक लड़की के साथ होटल में सेना के एक अधिकारी से मिलने आए थे। होटल स्टाफ द्वारा उन्हें रोकने पर वहां हंगामा हो गया। पुलिस इन दोनों को और सेना के अधिकारी को अपने साथ ले आई है और लड़की का भी बयान लिया गया है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है और एसपी स्तर के अधिकारी को जांच करने को कहा गया है। पुलिस के बयान में लड़की के नाबालिग होने की बात नहीं है। वहीं मेजर गोगोई को बाद में उनके सामान के साथ उनकी यूनिट के हवाले कर दिया गया।