4 जीबी रैम के साथ ओप्पो का यह स्मार्टफोन लॉन्च होगा

Business
This smartphone of Oppo will be launched with 4GB RAM

Mumbai:LGN: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी (Oppo) ने हालहि पेरिस में हुए एक इवेंट के दौरान अपना ‘Find X’ स्मार्टफोन पेश किया था। अब कंपनी एक और नया स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जो कि पिशले वर्ष लॉन्च हुए Oppo A73 का उपग्रेडिड वर्जन होगा। यह स्मार्टफोन Oppo A73 S
(Oppo A73s) के नाम से पेश होगा। इस स्मार्टफोन के Features Oppo रियलमी 1 स्मार्टफोन के समान होगा।
कीमत
बतादें कि ओप्पो के इस स्मार्टफोन की कीमत TWD 8,990 (लगभग 20,000 रूपए) होगा। यह स्मार्टफोन सोलर रैंड और Diamond black कलर में पेश होगा। ओप्पो का यह स्मार्टफोन इस माह के अंत तक आधिकारित तोर पर लॉन्च किया जा सकता है।
फीचर्स
फीचर्स के बारे में बात करे तो इस स्मार्टफ़ोन में MediaTek हीलीओ P60 S.O.C के साथ संचालित किया जाएगा। स्मार्टफोन में 6 इंच T. F. T. डिस्प्ले के साथ 2160×1080 पिक्सल Resolution के साथ पेश होगा। स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी, स्टोरेज Micro-S. D card के साथ 256 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। कैमरे के लिए स्मार्टफोन में 13 M.P रियर कैमरा और फ्रंट पर 8 ऍम. पी कैमरा होगा।
पावर के लिए स्मार्टफोन में 3410 mAh बेटरी मौजूद होगी। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 8.1 के साथ कलर OS 5.0 पर काम करता है। Connectivity के लिए स्मार्टफोन Dual sim, 4जी, Wi-Fi Bluetooth 4.2 जी. पी. एस और O.T.G स्पोर्ट मौजूद होगी।