जल्द ही भारत लॉन्च करेगा Nokia 6.1 Plus का यह स्मार्टफोन

Business
this Nokia 6.1 Plus smartphone launch to India soon

Mumbai:LGN: Nokia 6.1 Plus स्मार्टफोन भारत में जल्द ही पेश हो सकता है। बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन भारती बाजार में अगस्त या सतंबर में लॉन्च हो सकता है भारत के इलावा इस दौरान यह स्मार्टफोन ताइवान और रूस में भी लॉन्च किया जा सकता है। इस बात का दावा हाल ही में आई एक रिपोर्ट में किया गया है। Nokia 6.1 Plus smartphone का Indian edition Nokia की official website पर देखा गया है। इस में ऐसा लग रहा है कि यह स्मार्टफोन अब जल्द ही भारती मार्किट में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि अभी कंपनी की और से इस को लेकर कोई भी आधिकारित जानकारी नहीं दी गई है। यूज़र गाईड में इस स्मार्टफोन के Hong Kong Market में लॉन्च होने की जानकारी दी गई है। हाल ही में भारत में nokia 3.1स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है। यह स्मार्टफोन 10,449 रुपए की कीमत में लॉन्च हुआ है।
Nokia 6.1 प्लस स्मार्टफोन कंपनी का भारती मार्किट के लिए पहला नोच वाला फ़ोन होगा। चीन में यह स्मार्टफोन तीन वैरियेंट में लॉन्च हुआ है। इसको H.M.D ग्लोबल ने Nokia X6 के नाम से लॉन्च किया है। डिज़ाइन और फीचर की बात करे तो Nokia 6.1 प्लस स्मार्टफोन nokia X6 के जैसा ही होगा। भारत के लिए इस स्मार्टफोन में गूगल एप्प्स प्री-इंस्टॉल्ड होगी। भारती मार्किट में यह स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है। इस में Qualcomm 636 system-on-chip दी जा सकती है। Micro S.D. कार्ड के जरिये इस स्मार्टफोन की स्टोरेज को 256 जीबी ता बढ़ाया जा सकता है।