Mumbai:LGN: गूगल हाल ही में अपनी E-mail सर्विस G-Mail में एक ओर नया फीचर शामिल कर सकता है। जो एंड्राइड यूज़र्स के लिए मदद गार साबित होगा, जिसके साथ यूज़र्स अपने E-Mail Schedule कर सकेंगे। Publication को G-Mail के V8.7.15 A.P.K वर्जन में एक बढ़ा कॉर्ड मिला है, जिससे खुलासा हुआ है कि एंड्राइड यूज़र्स जल्द ही G-Mail में E-Mail Schedule कर सकेंगे लेकिन यूज़र्स अब भी कुछ तरीके अपना कर E-Mail Schedule कर सकते है लेकिन डिफाल्ट नए फीचर के आने के साथ Schedule करना तेज और आसान होगा।
रिपोर्ट मुताबिक मिले कॉर्ड में Schedule Send की इस्तेमाल बार-बार की गई है। इस फीचर का इस्तेमाल Menu screen पर टैप करके की जा सकेगी। इस लिंक पर क्लिक कर यूज़र्स उस समय खास तारिक को चुन सकते है, जब वह मेल भेजना चाहते है।
पिछले सप्ताह कंपनी ने ऐलान किया था कि एंड्राइड p के Final Developer Preview को रोल आउट करनी स्टार्ट कर दी है। एंड्राइड P Developer Preview 5 जा बीटा 4 सब से ज्यादा स्टेबल वर्जन है और आप अगले माह लॉन्च से पहले कोशिश कर सकते है।