WhatsApp के इस नए फीचर का होगा यूजर्स को फायदा

Business
This new feature of WhatsApp will benefit users

Mumbai:LGN: Instant messaging app Whatsapp में जल्द ही आपको एक नया फीचर देखने को मिलेगा। फ़िलहाल इस की बीटा टेस्टिंग की जा रही है यदि आप चाहे तो अब इस का बीटा वर्जन downlord कर सकते है। इस नए फीचर के तहत आप बिना whatsapp ओपन किये ही किसी मैसेज को Mark as Read कर सकते हो।
रिपोर्ट के मुताबिक यह ऑप्शन यूज़र्स को नोटिफिकेशन में ही मिलेगी। नोटिफिकेशन पैनल में जा कर इसको यूज कर सकते है। मोबाइल में Whatsapp नोटिफिकेशन पैनल में रिप्लाइ की भी ऑप्शन आती है और वहां ऊपर की तरफ Mark as read ऑप्शन दी गई है।
WEbetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह फीचर बीटा यूज़र्स के लिए शुरू किया जा चूका है। इस नए फीचर की तरफ से यूज़र्स को कुछ फायदे भी होंगे। किसी गैरजरूरी Whatsapp Notification को आप Mark as Read कर सकते हो यो कि आपके whatsapp में ज्यादा unread मैसेज न रहे। इतना ही नहीं नोटिफिकेशन क्लियर करनी भी आसान होगी।
इस फीचर का दूसरा फ़ायदा यह है कि लगातार किसी के मैसेज नोटिफिकेशन से आपको परेशान नहीं होना पढ़ेगा। क्यों कि हर बार मैसेज देखने के लिए आपको व्हाट्सप्प ओपन करना होता है।
फ़िलहाल अलग-अलग लोगों की अलग परेशानी होती है। कुल मिलाकर यह है कि जल्द ही यह फीचर आपके whatsapp पर दस्तक दे सकता है। यदि आप अभी ही इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते है तो A.P.K मिरर जैसी webside बीटा वर्जन downlord कर सकते है।