New York :LGN: एक research के मुताबिक एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। Research के मुताबिक मर्दों के मुकाबले महिलाएं ज़्यादा बेवफ़ा होती हैं। Research के मुताबिक मौजूदा Relationship में प्रेशानियाँ और बेहतर भविष्य बेवफ़ाई के मुख्य कारण हैं। इस को दोस्त बदलने की अवधारना भी कहा जाता है। महिलाएं ऐसे फ़ैसले उस समय तक लेती हैं, जब तक वह माँ न बन जाएँ।
फैशन शो जिसे देख लोग हुए हक्के-बक्के,देखें फोटोस
Research के मुताबिक, महिलाएं affairs के लिए partner की fitness देखतीं हैं परन्तु जब बात होती है जीवन साथी की तो वह ज़्यादा भरोसेमंद partner ढूँढतीं हैं। ज़्यादातर लोग अच्छे भविष्य को देखते हुए partner चुनते हैं। ज़्यादातर breakup रिश्तों में सुरक्षित भविष्य न होने को ले कर होता है। इसी कारण लोग बदलाव के लिए नये रिश्तों में जाते हैं।Prof. David Buss के मुताबिक, महिलाएं पुराने साथी भूल कर नये साथी के साथ आसानी से जुड़ जातीं हैं।
अवार्ड फंक्शन में लेडी गागा ने फिर पहने अजीब कपड़े
साल 2015 की University of California की रिपोर्ट के मुताबिक 64,000 लोगों में करवाई गई इस Research के मुताबिक लोगों को सब से ज़्यादा दुख शारीरिक संबंधों के वजह से होता है। पिछले समय में बनाऐ गए शरीरक संबंध उन को परेशान करते हैं। रिपोर्ट की मानें तो 54 प्रतीशत पुरुष Emotions की बजाय शारीरिक संबंधों की अपेक्षा ज़्यादा परेशान होते हैं। 35 प्रतीशत महिलायों को प्यार में पड़ने से ज़्यादा संबंध बनाने का अफ़सोस होता है।