एक एेसा सकूटर जो बिना पेट्रोल देगा 80km का माइलेज, रिवर्स भी चलेगा

Business
This E-scooter gives 80km mileage without petrol

New Delhi:LGN: इसी माह शुरू होने वाले Auto Expo में भारत की Startup Company ट्वेंटी टू मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड अपना पहला Electric Scooter Flow लॉन्च करेगी। गुरुग्राम स्थित ट्वेंटी टू मोटर्स के CEO और co-founder प्रवीण खरब ने बताया कि इस ई-स्कूटर में 2.1 KW की इलैक्ट्रिक मोटर लगाई गई है। जिस से ये 150 किलोग्राम तक वजन उठा सकती है।

Renault भारत में 5 फरवरी को लांच करेगी Kwid Superhero Edition

एप की मदद से सेफ चलेगा ये स्कूटर
इस स्कूटर की खास बात ये है कि इसमें ‘जियो फैंसिंग’ फीचर है। ये फीचर एक ऐप की मदद से काम करेगा। कंपनी का कहना है कि इस एप से स्कूटर को सेफ रासते पर चलाया जा सकता है। आपको बता दें कि इस ऐप की मदद से जब स्कूटर को चलाने का दायरा फिक्स कर दिया जाएगा, तब उस दायरे से बाहर जाने पर स्कूटर ऑटोमैटिक बंद हो जाएगा। साथ ही, ये फीचर यूजर को इसकी जानकारी भी देगा। ऐप की मदद से आप इस स्कूटर को ट्रैक भी कर सकेंगे।

जापानी कंपनी की Hayabusa सुपरबाइक भारत में लॉन्च

2 घंटे में होगा फुल चार्ज, देगा 80KM का माइलेज
कंपनी ने दावा है कि इस स्कूटर को 2 घंटे में फुल चार्ज करके 80 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा और इस की टॉप-स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इसमें 100 rpm पर 90 Nm पीक टॉर्क जनरेट 2.1 KW की इलैक्ट्रिक मोटर लगी है। कंपनी ने अपने इस ई-स्कूटर फ्लो में रिवर्स गियर ऑपश्न दिया है। वहीं इस में काइनेटिक एनर्जी रिकवरी सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, LED डिजिटल मीटर, LED लाइट्स मिलेंगे।
कंपनी ने अपने इस स्कूटर की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्कूटर की कीमत 60 से 70 हजार रुपए के करीब होगी।