New Delhi:LGN: देश में जहां Reliance Jio ने दूरसंचार क्षेत्र में सस्ता डाटा देकर एक तरह की डाटा वॉर शुरू कर दी है, वहीं जियो से टक्कर लेने के लिए Idea ने भी अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत कंपनी अपने ग्राहकों को रोजाना 7 जीबी 4 जी डाटा दे रही है। Idea ने इस प्लान की कीमत 1298 रुपये रखी है। वहीं, इसकी वैलिडिटी 35 दिनों की होगी। रिपोर्ट की मानें तो 1298 रुपये के पैक में अनलिमिटेड कॉल्स, रोजाना 100 SMS करने की भी सुविधा मिल रही है। वहीं, यह Idea Magic Cashback Offer के तहत आ रहा है, जिसमें यूजर को 3300 रुपये के रिचार्ज के फायदे मिल रहे हैं।
998 प्लान में मिलेगा रोजाना 5 जीबी 4 जी डाटा
- Idea ने एक 998 रुपये प्लान की भी शुरुआत की है। Idea 998 प्लान में यूजर्स को रोजाना 5 जीबी 4 जी डाटा मिलेगा।
- इसके अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, रोजाना 100 SMS भी दिए जाएंगे।
- रिपोर्ट में आइडिया 998 रुपये प्लान की वैलिडिटी भी 35 दिनों की बताई गई है।
- Idea 998 plan रिलायंस जियो और एयरटेल के प्लान से टक्कर लेगा।
- Idea का 998 रुपये का प्लान भी आइडिया मैजिक ऑफर के तहत ही आता है। इस वजह से आइडिया यूजर्स को 3300 रुपये का कैशबैक भी मिलता है।
Idea 998 plan के बारे में बात करें तो इसमें वॉयस कॉल्स 100 अलग अलग नंबरों पर एक हफ्ते के लिए की जा सकती हैं। इसके अलावा एक सप्ताह में एक हजार मिनट की ही बात कर सकेंगे। वहीं, रोजाना 250 मिनट की बात कर सकते हैं। जो ग्राहक इससे ज्यादा कॉल्स करते हैं तो फिर उन्हें एक पैसा प्रति सेकेंड देना होगा। हालांकि, आइडिया का यह पैक उड़ीसा के लिए ही है।