बिक्री के मामले Ciaz और City को दी इस कार ने मात

Business
this car beat ciaz and city in sale

Mumbai:LGN: भारत में मिड-साइज सेडान कार सैगमैंट में अब कई कार्स आ चुकी है जिसके कारन मुकाबला बहुत जबरदस्त हो रहा है। इस सैगमैंट में मारुती सियाज, हुंडई वरना और हौंडा सिटी सब से पसंद की जाने वाली कार्स है और इन तीनों में जबरदस्त मुकाबला चल रहा है। अप्रैल 2018 में हुंडई वरना की 4,077 यूनिटस बिके जब की पिशले वर्ष की सामान्य मयाद में यह आंकड़ा सिर्फ 682 यूनिटस का ही रहा था। ऐसे में साफ दिख रहा है कि इस कार की बिक्री कितनी तेजी से बढ़ रही है।
जबकि मारुती की सियाज की बिक्री में 27.16 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। अप्रैल में सियाज की 5,116 यूनिटस की बिक्री हुई जब की पिशले वर्ष की मियाद में यह आंकड़ा 7,024 यूनिटस का रहा था। वहां हौंडा सिटी की भी सेल में गिरावट दर्ज की गई। पिशले वर्ष कंपनी में सिटी की 5,948 यूनिटस बेची और वहां इस बार यह आंकड़ा कम होकर 3,366 का रह गया। इस तरह कार की सेल्स में 43.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। नई वरना को मार्किट में बहुत बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है। वित्तीय वर्ष 2018 में कंपनी ने इस की 36,082 यूनिटस बेची जबकि 2017 में यह 14,924 यूनिटस का था।