भारती के यह बल्लेबाज 100 गेंदों के टूर्नामेंट में खेलते हुए देखे जाएगे

Sports
This batsman's of Bharat will be seen playing in a 100-balls tournament

Mumbai:LGN: विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा जैसे भारती क्रिकेट के बड़े चेहरे कभी भी दुनिया की Professional Leagues में खेलने के लिए नहीं गए है लेकिन उमीद है कि इंग्लैंड में 2020 में शुरू होने वाले टूर्नामेंट में यह दाखड़ अपना देबिउ कर सकेंगे।
दुनिया के सब से अमीर भारती क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बी.सी.सी.आई.) ने अभी तक अपने क्रिकेटरों को विदेशी Professional Leagues में खेलने की मंजूरी नहीं दी है और भारती क्रिकेटर अब तक घरेलु आईपीएल टी-20 लीग तक ही सीमत रहे है। हलाकि उमीद की जा रही है कि वर्ष 2020 में England में 120 की बजाए 100 गेंदों का टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है, जिसमे भारती क्रिकेटरों को भी मंजूरी दी जाएगी।