New Delhi:LGN: सरकार ने बैंको की उन सेवायों को जीएसटी फ्री करने को कहा है जो बैंको की ओर से अपने ग्राहकों की नि:शुल्क दी जाती हैं। चैक बुक जारी किया जाना तथा एटीएम से निकासी जैसी नि:शुल्क बैंकिंग सेवाएं जीएसटी के दायरे से बाहर रह सकती है। यह जानकीरी वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी है। Department of Financial Services ने Revenue Department से बैंक की तरफ से ग्राहकों को दी जाने वाली कुछ मुफ्त सेवाओं पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाए जाने को लेकर भ्रम की स्थिति दूर करने को कहा है।
अधिकारी ने कहा, “Revenue Department Department of Financial Services से यह कह सकता है कि मुफ्त बैंकिंग सेवाओं पर जीएसटी नहीं लगाया जाएगा।” बता दें कि यह खबर ऐसे समय में आई है जब बैंकों से कर विभाग ग्राहकों को मिनिमम अकाउंट बैलेंस रखनें पर दी जाने वाली फ्री सर्विसेज के एवज में टैक्स की मांग कर रहा था। ऐसे में वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) ने राजस्व विभाग से संपर्क कर इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा कि क्या ऐसी सेवाओं पर जीएसटी लगेगा। गौरतलब है कि देशभर में जी.एस.टी. 1 जुलाई, 2017 से लागू किया गया है।