तुलसी और दूध पिने से होते है यह फायदे

Health
These benefits are made by drinking basil and milk

New delhi:LGN: आज हम आपको दूध और तुलसी की पत्तियों से मिलने वाले पोषक तत्वों के बारे में बताने जा रहे हैं। भारत में तुलसी के पौधों को बहुत पवित्र माना जाता है। कहा जाता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा नहीं होता उस घर में भगवान भी रहना पसंद नहीं करते। यह ही नहीं, बल्कि तुलसी कई समस्याएं आसानी से दूर कर सकती हैं। अगर तुलसी की पत्तियों को दूध से मिलाकर पिया जाए तो कई रोग आपसे हमेशा दूर रहेंगे। तुलसी की पत्तियों को उबलते दूध में मिलाकर पीने से आप तंदरुस्त रह सकते हो।
1. सिर दर्द
अगर किसी को सिर दर्द की शिकायत रहती है तो तुलसी की पत्तियों को दूध में मिलाकर पिए। ऐसा करने से सिरदर्द से राहत मिलेगी।
2. सांस सबंधी रोग
जिन लोगो को सांस के सबंधी कोई रोग है तो वह इस दूध का सेवन करे। इस को पिने से आपको बुहत आराम मिलेगा।
3. दिल को रखें तंदरुस्त
अगर कोई व्यक्ति दिल के रोग से पीड़ित है तो ऐसे लोगो को सुबह खाली पेट दूध और तुलसी का सेवन करना चाहिए।
4. तनाव
दूध और तुलसी का सेवन करने से तनाव भी दूर रहता है
5.किडनी स्टोन
अगर किसी व्यक्ति की किडनी में स्टोन है तो इस दूध का सेवन करे। इस का सेवन करने से स्टोन धीरे-धीरे गलना शुरू हो जाता है।
6. कैंसर और विभिन्न प्रकार के फलू से दूर रखता है
कैंसर और फलू को दूर रखने में तुलसी का दूध फायदेमंद साबित होगा।
7. जुकाम की समस्या दूर होनी
अगर आपको खासी जा जुकाम है तो आप तुलसी ले सकते है अगर गरम दूध में तुलसी मिला कर उसका सेवन करेंगे तो आपका जुकाम जल्दी ही ठीक हो जाएगा।