सामने आया Hyundai Santro का नया अवतार, जाने फीचर्स

Business
The new incarnation of Hyundai Santro came in front, go features

New Delhi:LGN: वर्ष 1998 में Hyundai ने अपनी पहली कार Santro के साथ भारतीय बाजार में कदम रखा था। कंपनी ने 2015 में इसको बनाना बंद कर दिया था। Santro भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक थी। अब कंपनी फिर से इस कार को नए अवतार में भारतीय बाजार में उतारने जा रही है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस नई Santro की शुरुआती कीमत 3.5 लाख रूपए होगी, जो करीब 5 लाख रूपए तक जाएगी। एंट्री लेवल की Santro को अब प्रीमियम रूप में बदला जायेगा। वही अब इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी ऑल्टो, रेनो क्विड से ज्यादा टाटा की टियागो और शेवरले की नई बीट से होगा। इसकी बुकिंग्स जुलाई से शुरू हो सकती हैं और प्राइस और डिटेल्स लॉन्च के वक़्त ही रीवील होंगी।

इसमे यह हो सकते हैं फीचर्स

  • उम्मीद है कि हुंडई की आने वाली कार में 1.0 लीटर या फिर 1.1 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।
  • इसकी पावर 70 पीएस के आस-पास रहने का अनुसान है।
  • यह भी उमीद की जा रही है कि यह ऑटोमैटिक गियर के साथ आएगी।

और कया होंगी खासियतें

  • पावर विंडो
  • एसी
  • मल्टी इंफॉरमेशन डिस्प्ले
  • हाइट एडजस्टेबल सीट
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • एयरबैग और एंटी-लॉक ब्रेक्स
  • नई कार की हाइट काम हो सकती है टॉलबॉय डिजायन