ग्लोबल वार्मिंग का असर,15 दिसंबर से temprature कम होने की बजाए बढ़ने लगा

Latest News Punjab
temparature scale

Ludhiana: LGN: भारत का मौसम इस साल अपना अलग ही रूप दिखा रहा है। पुरे भारत में मॉनसून के चले जाने के बाद से ही ठण्ड शुरू हो गयी। ज्यादातर यह दिसंबर में शुरू होती है परन्तु इस बार यह नवंबर में ही शुरू हो गई। इसका एक कारण दिसंबर के शुरूआती दिनों में बारिश का होने भी है। अगर पिछले 10 सालों का record चेक करें तो 15 दिसंबर के बाद ही temprature गिरने का सिलसिला शुरू होता है।

Metro दीवार तोड़ आई बाहर

मंगलवार को दिन का पारा सामान्य से 2 डिग्री बढ़कर 22.6 डिग्री चला।