पेट की चर्बी कम करने के सबसे आसान उपाये

Health
belly fat

New Delhi: LGN: आज की भाग दौड़ वाली जिन्दगी में किसी के पास अपनी ही हेल्थ के लिए टाइम नहीं है लेकिन मज़बूरी यह है कि हेल्थी हर कोई रहना चाहता है। अगर किसी का काम बैठ कर करने वाला है तो उसकी कमर का बढ़ना लाज़मी है। परन्तु समस्या केवल ऐसे लोगों को ही नहीं है है बल्कि हम सभी को हो सकती है। पेट के आस-पास चर्बी जमा हो जाती है जो दिखने में सुन्दर नहीं लगती। कुछ लोग इसको कम करने के लिए दिन रात एक कर देते हैं,जैसे कि हेल्थ क्लब ज्वाइन करते हैं या फिर तली हुई चीजें बंद कर देते है। लेकिन पेट की चर्बी कम नहीं होती। ऐसे लोगों के लिए हम लाये हैं कुछ घरेलु नुस्के जो आपकी मदद कर सकते हैं। रसोई में आम मिलने वाली चीजें कितनी कारगर हैं आइये उन पर चर्चा करें :-


1. गर्मी का मौसम आ गया है तो इस में मिलने वाला निम्बू बहुत गुणकारी है। ये न केवल गर्मी से बचाता है बल्कि ये कमर के आस-पास जमा चर्बी को भी पिघलाता है। गर्मी के मौसम में इसका उपयोग खूब करें।


2. अदरक का सेवन सब्जी में जरूर होता है अगर नहीं तो आज ही शुरू करें। अदरक शरीर में गर्मी पैदा करता है जिससे चर्बी पिघलती है। साथ ही साथ ये शरीर की ऊर्जा को भी निंयत्रित करता है। अगर सब्जी में नहीं तो अदरक वाली चाय जरूर पिएं।


3. लहसुन हमारे शरीर में नयी कोशिकाओं को बनाने में मदद करता है और ये वास की किर्या को रोकता है। इसका उपयोग सब्जी में जरूर करें।


4. चिया के बीज में ओमेगा 3 भरपूर मात्रा में होता है। ये पेट करने के इलावा खून का दौरा ठीक करता है और हडियों को मजबूती प्रधान करता है।


5. जो लोग मासाहारी हैं उनके लिए फिश यानि के मछली एक बढ़िया ऑप्शन है। इस में मौजूद आईकोसिपेंटिनोइक एसिड, डोकोसुहेक्सीनोइक एसिड व लिनोलेनिक एसिड़ चर्बी को कम करते हैं।


6. क्रैनबेरी ऐसी चर्बी को हजम करने में मददगार जिसे जिगर हजम नहीं कर पाता। जिससे कमर में जमा चर्बी निकल जाती है।

सिर्फ इन चीजों को अपने लाइफ स्टाइल जगह दें और फिर अपनी चर्बी को कम होता देखें।