हत्या से पहले सेना के जवान औरंगजेब से आतंकियों ने की थी पूछताछ, सामने आया वीडियो

National
terrorists were questioned from army personnel Aurangzeb Before the assassination

Srinagar:LGN: जम्मू कश्मीर में इंडियन आर्मी के जवान औरंगजेब की हत्या से ठीक पहले का एक वीडियो सामने आया है। आतंकी जवान औरंगजेब की हत्या से पहले कुछ जानकारियां निकलवाना चाहते थे।
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि िजस दिन औरंगजेब की हत्या हुई उसके अगले दिन यानी शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जो उनकी हत्या से ठीक पहले का लग रहा है। करीब डेढ़ मिनट के इस वीडियो में आतंकी, जवान औरंगजेब से उन मुठभेड़ों के बारे में पूछताछ कर रहे हैं, जिनका औरंगजेब हिस्सा रहे।
यह वीडियो किसी जंगल में फिल्माया गया प्रतीत होता है। वीडियो में औरंगजेब नीली जींस और टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं। अधिकारियों के मुताबिक, संभव है कि हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी, औरंगजेब से सेना में उनके काम, तैनाती की जगहों और जिन एनकाउंटर्स में उन्होंने हिस्सा लिया उसके बारे में पूछताछ करते नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि गुरुवार की देर शाम कश्मीर के पुलवामा में जवान औरंगजेब का शव गोलियों से छलनी पाया गया। आतंकवादियों ने उन्हें गुरुवार की ही सुबह करीब 9 बजे अगवा कर लिया था। पुलिस और सेना की सांझा टीम को औरंगजेब का शव कालम्पोरा से करीब 10 किलोमीटर दूर गुस्सु गांव में मिला। उनके सिर और गर्दन पर गोलियों के निशान थे। औरंगजेब 4-जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फैंट्री के शादीमार्ग (शोपियां) स्थित 44 राष्ट्रीय राइफल में तैनात थे।