Mumbai:LGN: वनडे मैचों में हालहि में पड़े दौड़ो में बारिश से फिकरमंद Champion cricketer Sachin Tendulkar ने इस फरमैट में दो नई गेंदों के इस्तेमाल की आलोचना करते हुए कहा कि यह असफलता को सुनेहा देने जैसा है। इंग्लैंड ने हाल ही में Australia के खिलाफ वनडे में सब से अधिक रन बनाए।
Tendulkar ने ट्विटर पर लिखा कि वनडे में नई दो गेंदों का इस्तेमाल असफलता को सुनेहा देने जैसा है। गेंदों को उतना समय ही नहीं मिलता कि Reverse swing मिल सके। हम Death overs में लम्बे समय से Reverse swing नहीं देखी। इंग्लैंड ने Australia के खिलाफ तीसरे वनडे में 6विकेट्स और 481 रन बनाए। अगले वनडे में 312 रन का टीचा 45 ओवरों में हासिल कर लिया।