New Delhi:LGN: Telugu Desam Party (TDP) ने Bharatiya Janata Party के नेतृत्व वाले National Democratic Alliance से बाहर आने का फैसला लिया है। पार्टी जल्दी ही इसका औपचारिक ऐलान करेगी। इसके साथ आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे पर YSR Congress की ओर से शुक्रवार को संसद में लाए जाने वाले अविश्वास प्रस्ताव का भी ही पार्टी ने समर्थन करने का ऐलान किया है।
अगर एेसा होता है तो अविश्वास प्रस्ताव परYSR को TDP समेत कई अन्य Opposition parties का भी समर्थन मिल सकता है। बता दें कि गत सप्ताह ही TDP ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया था कि केंद्र आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने पर गंभीर नहीं है। जिसके बाद TDP केंद्र सरकार से बाहर आने का फैसला लिया था।
राहुल अब मेरे भी हैं बॉस : सोनिया गांधी
गौरतलब है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यह कहा था कि आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाएगा तो बिहार, झारखंड और ओडिशा समेत तमाम राज्य ऐसी मांग कर सकते हैं। वित्त मंत्री के इस बयान बाद ही आंध्र प्रदेश के CM Chandrababu Naidu ने केंद्र में शामिल अपने मंत्रियों से इस्तीफा देने के लिए कहा था। बता दें कि CM Chandrababu Naidu के इस बयान के जवाब में BJP ने आंध्र में अपने दो मंत्रियों के इस्तीफे सौंप दिए थे।