New Delhi :LGN: वर्ष 2018 में भारतीय कार बाजार में अलग-अलग कंपनिय़ों की कई नई कारें लांच होने वाली है। इसी बीच वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स भी अपनी एक शानदार कार लांच करने की तैयारी में है। कंपनी ने अपनी इस नईं कार का नाम Tata Tigor JTP रखा है। माना जा रहा है कि इस कार को फेस्टिव सीजन के दौरान लांच किा जा सकता है। इस कार को टाटा ने Jayem Auto के साथ मिलकर डेवलप किया है।
हालांकि कंपनी की ओर से इस कार की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो इसकी अनुमानित कीमत 8 से 9 लाख रुपए के बीच हो सकती है। बता दें कि इस कार की पूर्ण रुप से जानकारी इसके लांच के बाद ही सामने अाएगी।
फीचर्स
-
- कार में 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।
- यह इंजन 108bhp की पावर और 150Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
- इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा।
- कार में लोअर्ड सस्पेंशन, नया एयर डैम्स, बॉनट पर एयर स्कूप्स, नया स्मोक्ड हेडलैंप्स और बॉडी किट दी जाएंगी।
- बॉडी किट में साइड-स्कर्ट और रियर डिफ्यूजर दिया गया है।