Mohali :LGN: सीरीज के दूसरे वनडे में भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 393 रन का traget दिया है। टीम इंडिया ने Toss हार कर पहले बैटिंग की और 50 ओवरों में 4 विकेट गंवा कर 392 रन बनाए। जिस में रोहित शर्मा ने 208 रन की 208 रन की इनिंग खेली। इसके अलावा शिखर धवन ने 68 और अय्यर ने 88 रन बनाए।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शादी के बंधन में बंधे, देखें वीडियो
Captain की Third Double Century
मैच में टीम इंडिया के Captain रोहित शर्मा ने शानदार batting करते हुए one day करियर की Third वहीं श्रीलंका के खिलाफ Second Double Century लगाई। रोहित Third Double Century लगाने वाले दुनिया के इकलौते batsman हैं। अब तक दुनिया का कोई batsman 1 से ज्यादा Double Century नहीं लगा सका है। मैच में रोहित ने 153 bolls पर 208 रन की Inning खेली। अपनी इस Inning में उन्होंने 13 four और 12 six भी लगाए। अपनी पहली सेंचरी पूरी करने के लिए जहां उन्होंने 115 bolls खेली थीं। वहीं बाद की सेंचरी ने सिर्फ 36 बॉल पर पूरी की। उन्होंने अपनी Double Century 151 bolls पर पूरी की। मैच के 44वें ओवर के दौरान रोहित ने Suranga Lakmal की bolls पर 4 छक्के लगाए। इस ओवर में कुल 26 रन बने थे।