Telugu film industry Archives - Latest News, Breaking News, Crime News, Business News, Punjab News Updates: LiveGeoNews.com https://livegeonews.com/tag/telugu-film-industry/ Latest News, Breaking News, Crime News, Business News, Punjab News Updates: LiveGeoNews.com Tue, 10 Apr 2018 07:34:09 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://livegeonews.com/wp-content/uploads/2024/01/cropped-logo-32x32.jpg Telugu film industry Archives - Latest News, Breaking News, Crime News, Business News, Punjab News Updates: LiveGeoNews.com https://livegeonews.com/tag/telugu-film-industry/ 32 32 तेलुगू एकट्रेस Sri Reddy का चौंकाने वाला खुलासा, लगाया प्रोड्यूसर के बेटे पर जबरदसती संबंध बनाने का आरोप https://livegeonews.com/telugu-actress-shri-reddy-allegate-on-son-of-producer-for-physical-relation/ Tue, 10 Apr 2018 05:38:42 +0000 http://livegeonews.com/?p=2956 Mumbai:LGN: Telugu film industry में करियर बनाने की कोशिशों में जुटीं Actress श्री रेड्डी हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया हैं। श्री रेड्डी ने टॉपलैस को कर इंडस्ट्री की काली सच्‍चाई को उजागर किया था। एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में श्री रेड्डी ने बताया कि एक मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर के बेटे […]

The post तेलुगू एकट्रेस Sri Reddy का चौंकाने वाला खुलासा, लगाया प्रोड्यूसर के बेटे पर जबरदसती संबंध बनाने का आरोप appeared first on Latest News, Breaking News, Crime News, Business News, Punjab News Updates: LiveGeoNews.com.

]]>
Mumbai:LGN: Telugu film industry में करियर बनाने की कोशिशों में जुटीं Actress श्री रेड्डी हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया हैं। श्री रेड्डी ने टॉपलैस को कर इंडस्ट्री की काली सच्‍चाई को उजागर किया था। एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में श्री रेड्डी ने बताया कि एक मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर के बेटे ने उस पर जबरदसती संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया था। हालांकि श्री रेड्डी ने उस शख्स का नाम उजागर नहीं किया। अभिनेत्री ने कहा कि समय आने पर वह तस्वीरों समेत उसका नाम बताएंगी। उन्होंने सहेज कर रखे सबूतों को ‘ब्रह्मास्त्र’ करार दिया।
बता दें कि श्री रेड्डी ने 7 अप्रैल को तेलुगू फिल्म चैम्बर ऑफ कॉमर्स के बाहर कास्टिंग काउच को लेकर मीडिया की मौजूदगी में कपड़े उतारकर प्रदर्शन किया था। रेड्डी के इस प्रदर्शन की वजह फिल्म इंडस्ट्री में स्थानीय कलाकारों को पर्याप्त मौके नहीं देना था। पुलिस ने श्री रेड्डी के इस तरह सार्वजनिक तौर पर कपड़े उतारने के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 294 के तहत मामला दर्ज कर लिया था। श्री रेड्डी का कहना है कि कास्टिंग काउच का विरोध करने के कारण उनकी मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (एमएए) की सदस्यता रद्द कर दी गई है।

श्री रेड्डी ने इंटरव्यू में क्या कहा

  • मैं एक पीड़ित हूं, एक फिल्म निर्माता के बेटे ने स्टूडियो में मेरा इस्तेमाल किया।
  • स्टूडियो सरकारी है जो कि प्रोड्यूसर के उस लड़के को दिया गया है।
  • प्रोड्यूसर का बेटा मुझे स्टूडियो में ले जाकर मेरे साथ जबरदसती संबंध बनाता था।
  • वह तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री पर राज करने वाले एक शीर्ष प्रोड्यूसर का बेटा है।
  • वह मुझ पर दबाव बना कर मुझे स्टूडियो आने के लिए कहता था।
  • मैं कहती थी कि मैं केवल बात करने आऊंगी, न कि किसी से संबंध बनाने के लिए।
  • लेकिन वहां पहुंचने के बाद वह मुझ पर संबंध बनाने का दबाव बनाता था।

    Topless होकर नेशनल सेलेब्रिटी बन गई है श्री रेड्डी : राम गोपाल वर्मा

श्री रेड्डी ने सरकार पर भी उठाए सवाल
श्री रेड्डी ने सरकार पर भी सवाल उठाया कि ‘सरकार स्टूडियो क्यों दे रही है?’ अभिनेत्री ने बताया कि स्टूडियो का इस्तेमाल आमतौर पर अभिनेत्रियों का शोषण करने के लिए होता था। बड़े निर्देशक, निर्माता और अभिनेता उन्हें जिस्मफरोशी के अड्डे की तरह इस्तेमाल करते हैं। वे रेड लाइट एरिया की तरह होते हैं। वे सबसे सुरक्षित जगह होते हैं क्योंकि कोई भी अंदर नहीं आएगा, पुलिस भी चेक नहीं करेगी और सरकार इसे बड़ा मुद्दा मानकर बात नहीं कर रही है।

The post तेलुगू एकट्रेस Sri Reddy का चौंकाने वाला खुलासा, लगाया प्रोड्यूसर के बेटे पर जबरदसती संबंध बनाने का आरोप appeared first on Latest News, Breaking News, Crime News, Business News, Punjab News Updates: LiveGeoNews.com.

]]>