Chiang Rai Archives - Latest News, Breaking News, Crime News, Business News, Punjab News Updates: LiveGeoNews.com https://livegeonews.com/tag/chiang-rai/ Latest News, Breaking News, Crime News, Business News, Punjab News Updates: LiveGeoNews.com Fri, 06 Jul 2018 06:35:16 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://livegeonews.com/wp-content/uploads/2024/01/cropped-logo-32x32.jpg Chiang Rai Archives - Latest News, Breaking News, Crime News, Business News, Punjab News Updates: LiveGeoNews.com https://livegeonews.com/tag/chiang-rai/ 32 32 Thailand : गुफा से बच्चों का रेस्क्यू शुरू, गोताखोर कमांडो की मौत https://livegeonews.com/in-thailand-kids-rescue-in-cave-diver-commando-dead/ Fri, 06 Jul 2018 06:35:16 +0000 http://livegeonews.com/?p=3853 Thailand :LGN: गुफा में फंसे 12 बच्चों व उनके फुटबॉल कोच को बचाने के लिए चल रहे रेस्क्यू ऑप्रेशन के दौरान मदद के लिए पहुंचे एक नेवी सील कमांडों की मौत हो गई है। हालांकि, राहत बचाव कार्य अभियान जारी है। बचाव दल को प्रतिकूल मौसम का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने […]

The post Thailand : गुफा से बच्चों का रेस्क्यू शुरू, गोताखोर कमांडो की मौत appeared first on Latest News, Breaking News, Crime News, Business News, Punjab News Updates: LiveGeoNews.com.

]]>
Thailand :LGN: गुफा में फंसे 12 बच्चों व उनके फुटबॉल कोच को बचाने के लिए चल रहे रेस्क्यू ऑप्रेशन के दौरान मदद के लिए पहुंचे एक नेवी सील कमांडों की मौत हो गई है। हालांकि, राहत बचाव कार्य अभियान जारी है। बचाव दल को प्रतिकूल मौसम का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने 2 दिन बाद वहां एक हफ्ते तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। गुफा में फंसे इन बच्चों की उम्र 11 से 16 साल के बीच है।
जानकारी के मुताबिक बच्चों को बचाने में मदद करते हुए ऑक्सीजन की कमी के कारण सेना के एक पूर्व नेवी सील (गोताखोर) की मौत हो गई। इससे इसी रास्ते से युवाओं को निकालने को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं।
चिआंग राय के डिप्टी गवर्नर पास्साकोर्न बूनयालक ने जानकारी देते हुए कहा, ‘स्वेच्छा से मदद करने वाले एक पूर्व नेवी सील की गुरुवार रात करीब 2 बजे मौत हो गई।’ गोताखोर की पहचान समन कुनोंत के रूप में हुई है। कुनोंत थाम लुआंग गुफा के भीतर एक स्थान से वापस आ रहे थे तभी उन्हें ऑक्सीजन की कमी हो गई। खबरों के मुताबिक वापस लौटते समय पूर्व नेवी सील बेहोश हो गया, जिन्हें बचाने की कोशिश की गई लेकिन बचाया नहीं सका।
यह पूछे जाने पर कि अगर एक अनुभवी गोताखोर बाहर नहीं निकल पाया तो बच्चे कैसे सुरक्षित बाहर निकल पाएंगे, इस पर थाई सील के कमांडर एपाकोर्न यूकोंगकाव ने कहा कि वे बच्चों के साथ ज्यादा एहतियात बरतेंगे।
बता दें कि बच्चे चिआंग राय प्रांत के थाम लुआंग गुफा में फंसे हुए हैं, वहां से निकलना बेहद मुश्किल है क्योंकि वहां चारों तरफ पानी फैला हुआ है, रास्ता बेहद संकरा है, वहां अंधेरा है और कीचड़ होने के कारण वहां से बाहर आने के लिए उन्हें बेहद मशक्कत करनी पड़ेगी। भारत ने भी राज्य सरकार को मदद करने की पेशकश की है।
बता दें कि गुफा के अंदर पानी बढ़ने से रोकने के लिए प्रवेशद्वार को बंद कर दिया गया है। थाईलैंड की अंडर 16 फुटबॉल टीम के 12 बच्चे और उनके 25 वर्षीय कोच 23 जून से वहां फंसे हुए हैं। ऐसा अनुमान है कि उन्होंने भारी बारिश की वजह से गुफा में शरण ली थी और बारिश की वजह से गुफा का प्रवेश द्वारा अवरुद्ध हो गया।

The post Thailand : गुफा से बच्चों का रेस्क्यू शुरू, गोताखोर कमांडो की मौत appeared first on Latest News, Breaking News, Crime News, Business News, Punjab News Updates: LiveGeoNews.com.

]]>