Suzuki का Intruder FI भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Business
Suzuki's Intruder FI Launched in India, know the Price

New Delhi:LGN: Suzuki Motorcycles ने भारत में Suzuki Intruder के Fuel injection (FI) वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस Motorcycles की कीमत 1.06 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है।ये बाईक Fuel Injected Variant Carburetor Edition की तुलना में 7,000 रुपये तक ज्यादा महंगी है। Carburetor Edition की मौजूदा कीमत 99,995 रुपये है।
इस बाइक में किसी तरह का मैकेनिकल और कॉस्मेटिक बदलाव नहीं किया गया है।ये बाइक Metallic Oort / Metallic Mate Black नं. 2 और Glass Sparkle Black / Metallic Mat Titanium Silver Color Option में ग्राहकों को उपलब्ध होगी। बता दें कि Suzuki Intrude को गत वर्ष नवंबर में लॉन्च किया गया था।

अधिक जाणकारी के लिए यहां क्लिक करें

येह हैं Intruder FI की खूबियां

  • ये कंपनी की High end bike Intruder M1800 से इंस्पायर है जिसमें 1,800cc का इंजन दिया गया है।Suzuki Intruder में 155cc का इंजन है।
  • डिजाइन की बात करें तो यह Intruder M1800 से मिलती-जुलती है। हालांकि इसका चेसिस Suzuki Gixxer का ही है।
    Intruder FI मे दिया गया इंजन 14.8 PS का पावर और 14NM का टॉर्क जेनेरेट करता है।
  • 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वाली इस बाइक में 11 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी दी गई है।
  • Intruder 150 में Intruder 1,800 की तरह ही ट्राइएंगुलर हेडलैंप दिया गया है।
  • इसमे डुअल सीट सेटअप है। वहीं बाइक में फ्रंट और रियर दोनों व्हीलस में डिस्क ब्रेक लगाया गया है, जबकि सिक्योरिटी के लिए इसमें ABS स्टैंडर्ड भी दिया गया है।
  • कंपनी का दावा है कि Suzuki Intruder एक लीटर में 44 किलोमीटर का माइलेज देगी।
  • इसमें Dual Exhaust दिए गए हैं और इसमें डिजिटल कंसोल दिया गया है।
  • Suzuki Intruder में 17 इंच के तीन स्पोक एलॉय व्हील दिए गए हैं।
  • फ्रंट में 41mm का टेलिस्कोपिक फोर्क है रियर में 7 स्टेप मोनोशॉक दिया गया है।