Mumbai:LGN:मुकेश अंबानी अब करजे में डूबे अपने छोटे भाई अनिल अंबानी की खुल कर मदद कर पाएगे। सुप्रीम कोट ने मुकेश अंबानी की Jio और अनिल अंबानी की आरकाम के बीच सोधे को मंज़ूरी दे दी है। इस सोधे से मिलने वाली रक्म आरकाम के कर्जदाताओं के खातों में जाएगा, जिनको कंपनी गतवर्ष जून से ही भुक्तान नहीं कर पाई थी। आरकाम को 30 सतंबर तक ऐरिक्सन को 550 करोड़ रूपए की पेमेंट अदा करनी होगी। सूत्रों के मुताबिक अदालत ने आरकाम के चेयरमैन अनिल अंबानी को हफलनामा देने को कहा है जिसमे वह लिख कर देगे कि 30 सतंबर तक वह सविडश कंपनी ऐरिकसन को सेटेलमेंट रकम का भुक्तान करेंगे। यह हफलनामा उनको एक सप्ताह के अंदर देना होगा। इस मामले की अगली सुनवाई 1 ऑक्टूबर को होगी।
Reliance Jio ने दिसंबर में आरकाम के स्पैक्ट्रम, मोबाइल टावर और आप्टिकल फाइबर नेटवर्क समेत और मोबाइल Mobile Business Assets खरीदने का सौदा किया था यह कदम कर्ज को कम करने के लिए उठाया गया था लेकिन ऐरिक्सन की पटीशन पर N.C.L.A.T ने आरकाम की टावर बिक्री पर रोक लगा दी थी। अब सुप्रीम कोर्ट के हुकम अनुसार आरकाम को उमीद है कि Jio के साथ उसका सौदा जल्द पूरा हो पाएगा। सूत्रों के मुताबिक आरकाम को यह सौदा 27 अगस्त तक पूरा करना होगा, नहीं तो यह मामला फिर दिवालियों में चला जाएगा। गौरतलब है कि ऐरिक्सन आरकाम को उप्कर्मो की सप्लाई करती थी और इस का अनिल अंबानी की कंपनी पर बकाया है। ऐरिक्सन ने बकाए की वसूली के लिए इस वर्ष मई में राष्ट्री कंपनी कानून Tribunal (N.C.L.A.T) मुंबई में अपील की थी।