New Delhi:LGN: Indian Space Research Organization (ISRO) ने एक बार फिर इतिहास रचा है। ISRO ने अपना 100वां सैटेलाइट लॉन्च कर दिया है। PSLV Series के इस सैटेलाइट का नाम कार्टोसैट-2 है। कार्टोसैट-2 को ‘Eye in the Sky’ के नाम से भी जाना जा रहा है, ये इस लिए कि इसे Space से तस्वीरें लेने के लिए ही बनाया गया है। खास बात है कि कार्टोसैट-2 पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर पैनी नजर रखेगा।
यह हैं खासियतें
- उच्च गुणवत्ता की तस्वीरें भेजना कार्टोसैट-2 का मुख्य मकसद है।
- इसमें Multi spectral cameras लगे हुए हैं।
- कार्टोसैट-2 तटवर्ती इलाकों, शहरी-ग्रामीण क्षेत्र, सड़कों और जल वितरण आदि की निगरानी करेगा।
बौखलाहट में पाकिस्तान
भारत की इस Success पर Pakistan Foreign Ministry की ओर से बौखलाहट भरी प्रतिक्रिया आई है। पाकिस्तान ने कहा है कि भारत satellites launch कर दोहरी नीति अपना रहा है। भारत इन satellites का इस्तेमाल नागरिक और सैन्य उद्देश्य में कर सकता है। इसलिए यह जरूरी है कि भारत इनका इस्तेमाल सैन्य क्षमताओं के लिए न करे। यदि भारत ऐसा करता है तो इसका क्षेत्र पर गलत प्रभाव पड़ेगा।
SUCCESS: ISRO launches ‘Eye in the Sky’ Satellite