Lucknow:LGN: Gurugram के रेयान इंटरनेशनल स्कूल जैसी ही एक घटना Lucknow के एक स्कूल में भी सामने आई है। बुधवार सुबह सथानीय अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित Brightland School में पढ़ने वाले पहली कक्षा के एक छात्र को 7वीं कक्षा की एक छात्रा ने पहले शौचालय में बंधक बनाया और फिर चाकू से हमला कर उसे जखमी कर दिया।
घायल छात्र की पहचान रितिक के रूप में हूई है। स्कूल प्रशासन ने घायल रितिक के परिजनों को सूचना देने के बाद उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस पीड़ित छात्र का बयान दर्ज कर जांच में जुट गई। पुलिस स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे से घटना की फुटेज खंगाल रही है।
जानकारी के मुताबिक सथानीय त्रिवेणीनगर निवासी राजेश सिंह के 7 वर्षीय बेटे रितिक (पहली कक्षा का छात्र) को उसी स्कूल की 7वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने सकूल के ही शौचालय में बन्द कर दिया और उसके हाथ-पैर बांध दिए। जिसके बाद रितिक को चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया। वहीं राजेश सिंह ने सकूल प्रशासन पर आरोप लगाया है कि स्कूल के अन्दर इतना घोर अपराध होने के बाद भी स्कूल प्रशासन ने पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी। यही नहीं उन्हें भी पुलिस को सूचना देने से मना किया गया। लेकिन दबाव बढ़ने से स्कूल प्रशासन ने बुधवार को घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को रितिक ने जो बयान दिए हैं उनके मुताबिक वारदात को जूनियर सेक्शन की एक छात्रा ने अंजाम दिया है। रितिक ने कहा कि छात्रा ही पहले उसे शौचालय ले गई और उसके दोनों हाथ-पैर दुपट्टे से बांधकर उस पर चाकू से कई वार किए। घायल छात्र जब चीखने लगा तो उसके मुंह में कपड़ा भी ठूंस दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद उसे लहूलुहान हालत में ही शौचालय में बंद कर वह वहां से भाग गई। पीड़ित छात्र द्वारा दरवाजा खटखटाने पर स्कूल के डिसिप्लिन इंचार्ज अमित सिंह वहां आए और दरवाजा खोला। दरवाजा खोलने के बाद उन्होंने स्कूल के प्रशासन को इसकी खबर दी और घायल छात्र को सथानीय एक अस्पताल ले गए लेकिन उसकी हालत गंभीर होने पर उसे ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया।