मंगलवार को मजबूत खुला शेयर बाजार

Business
Stock market open as flat, Sensex up 6 points while Nifty at 10521 level

New Delhi:LGN: सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए घरेलू शेयर बाजार ने आज मंगलवार को मजबूत रुख अपनाया है। कारोबार शुरू होते ही सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी खरीदारी दिखाई दी। फिलहाल सेंसेक्स 210.69 अंक मजबूत हो कर 33957.47 पर ट्रेड कर रहा है जबकि निफ्टी 63.90 अंक की बढ़त से 10422.75 पर कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने 34060.13 का ऊपरी स्तर छुआ वहीं निफ्टी ने भी 10427.55 का उच्चस्तर छुआ।

‘Xiaomi’ भारत में लांच करेगी 2 जीबी रैम वाला ‘स्मार्ट’ टीवी

शेयर बाजार में आज सभी सेक्टर सूचकांक में बढ़त देखी जा रही है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मेटल निफ्टी सबसे ज्यादा मजबूत है। बता दें कि सोमवार को मेटल सूचकांक में ही सबसे ज्यादा गिरावट आई थी। गौरतलब है कि आज मीडिया, बैंक निफ्टी और रियलिटी इंडेक्स में भी ज्यादा तेजी दर्ज की जा रही है। जहां निफ्टी की कुल 50 कंपनियों में से 44 कंपनियों के शेयरों में बढ़त है तो वहीं सेंसेक्स की 30 में से 26 कंपनियों के शेयरों में शुरुआती करोबार में बढ़त दर्ज की जा रही है।

देश में बदलेगा सोने का बाजार, सरकार कर रही तैयारी

निफ्टी पर वेदांता, टाटा स्टील, हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, यश बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर सबसे आगे चल रहे हैं। जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा और टीसीएस जैसी कंपनियों के गिरावट दर्ज की जा रही है।