Mumbai:LGN: कर्नाटक में चुनावी नतीजों के बाद अब भाजपा की सरकार बनने में असमंजस के चलते शेयर बाजार में गिरावट दिखाई दे रही है। हालांकि दूसरी ओर इसका कारन खराब ग्लोबल संकेतों को भी बताया जा रहा है। आज के शुरुआती कारोबार में निफ्टी 10,750 के भी नीचे लुढ़क गया जबकि सेंसेक्स में 150 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इस के साथ ही बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी लुढ़का है।
फिलहाल बीएसई का सेंसेक्स 167 अंक यानि 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 35,377 के स्तर पर कारोबार कर रहा है तो एनएसई का निफ्टी 53 अंक यानि 0.5 फीसदी लुढ़क कर 10,749 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।